1. Indian Institute of Science Bangalore (IISc) has been ranked eighth in the 'Best Small Universities' category in the Times Higher Education or THE Rankings, 2017. With this it has become the first Indian university to be featured in the list of top 10 universities of the world.
बेंगलूर स्थित प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) को टाइम्स हायर एजुकेशन या टीएचई रैंकिंग, 2017 में 'सर्वश्रेष्ठ छोटे विश्वविद्यालय' श्रेणी में आठवें स्थान पर रखा गया। इसके साथ ही यह विश्वविद्यालयों की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष दस संस्थानों में जगह बनाने वाला देश का पहला शिक्षण संस्थान बन गया है।
2. Prime Minister Narendra Modi dedicated ONGC Petro additions Ltd (OpaL) Rs 30,000-crore plant to the nation at the Dahej Special Economic Zone.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओएनजीसी पेट्रो एडिशंस लिमिटेड (ओपल) संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया। 30,000 करोड़ रपये की लागत से बना यह संयंत्र दाहेज विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित है।
3. Country's largest lender State Bank of India (SBI) launched a new facility for its employees. Through this facility, its employees can work from home.
देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। इससे बैंक के कर्मचारी अपने घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) कर सकते हैं।
4. IDFC Bank officially launched its Aadhaar pay infrastructure meant for those without any mobile phone to carry out cashless transactions.
आईडीएफसी बैंक ने आधिकारिक रूप से अपना आधार भुगतान ढांचा पेश किया। यह सुविधा उन लोगों को नकदीरहित लेनदेन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए है जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है।
5. Reliance Capital sold its nearly 1 per cent stake in digital payments firm Paytm for Rs 275 crore to China's Alibaba Group.
रिलायंस कैपिटल ने डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम में अपनी करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी 275 करोड़ रपये में चीन के अलीबाबा समूह को बेचीं।
6. Popular Bengali folk music singer Kalikaprasad Bhattacharya died. He was 56.
मशूहर बंगाली लोक संगीत गायक कालिका प्रसाद भट्टाचार्य का निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे।
7. Mobile manufacturing company OPPO became the new sponsor of the Indian cricket team, replacing broadcasting giants Star India.
मोबाइल निर्माता कंपनी ओपो भारतीय क्रिकेट टीम की नयी प्रायोजक बनी जो दिग्गज प्रसारण कंपनी स्टार इंडिया की जगह लेगी।
8. BJP MP Kirron Kher launched the Central government's UJALA scheme in Chandigarh.
भाजपा सांसद किरण खेर ने चंडीगढ़ में केंद्र सरकार की उजाला योजना की शुरूआत की।
9. Indo-Nepal joint military exercise 'Surya Kiran' began at Pithoragarh in Uttarakhand.
भारत-नेपाल का संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सूर्य किरण' उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शुरू हुआ।
10. According to Hurun Global Rich List 2017, Reliance Industries chairman Mukesh Ambani remains the richest Indian with a net worth of $26 billion (Rs 175,400 crore).
हुरन ग्लोबल रिच लिस्ट 2017 के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी 26 अरब डॉलर (करीब 1 लाख 75 हजार 400 करोड़) की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं।
0 comments:
Post a Comment