1. Eminent Konkani writer Mahabaleshwar Sail has been honoured with the Saraswati Samman 2016. He will be awarded for his novel 'Hawthan'.
कोंकणी के जाने-माने साहित्यकार महाबलेश्वर सैल को वर्ष 2016 के 26वें सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया है। उनके उपन्यास 'हाउटन' के लिए उनको यह सम्मान दिया जाएगा।
2. Iran's Islamic Revolution Guards Corps (IRGC) successfully test-fired a domestically built Hormuz-2 ballistic missile.
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने स्वदेश निर्मित होरमूज-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
3. INS Tillanchang, a Water Jet Fast Attack Craft (WJFAC) was commissioned into the Indian Navy.
वॉटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट (डब्ल्यूजेएफएसी) आईएनएस तिल्लनचांग को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।
4. The Lok Sabha passed the Maternity Benefit (Amendment) Bill which raises the maternity leave for all working women from 12 weeks to 26 weeks.
लोकसभा ने मातृत्व लाभ (संशोधन) विधेयक को पारित किया जो सभी कामकाजी महिलाओं के लिए मातृत्व छुट्टी को 12 सप्ताह से 26 सप्ताह तक बढ़ाता है।
5. India has been ranked highest among the airports surveyed by the International Association, Airports Council International in the year 2016. This place was provided to India in the area of security management of the Airports.
अंतर्राष्ट्रीय संस्था एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा वर्ष 2016 में दुनिया भर में किए गए हवाई अड्डों के सर्वेक्षण में भारत को सर्वोच्च स्थान प्रदान किया है। भारत को यह स्थान हवाई अड्डों के सुरक्षा प्रबंधन क्षेत्र में प्रदान किया गया।
6. Power Secretary Pradeep Kumar Pujari has been given additional charge of the post of Secretary, Department of Telecommunications (DoT).
बिजली सचिव प्रदीप कुमार पुजारी को दूरसंचार विभाग (डॉट) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
7. The Export Import Bank of India (Exim Bank) has approved USD 750 million loan to Nepal to finance its post-earthquake reconstruction projects.
भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने भूकंप के बाद संरचना पुनर्निर्माण की योजनाओं के लिए नेपाल को 75 करोड़ डॉलर का ऋण दिया है।
8. Tata Trusts has joined hands with Lockheed Martin and Department of Science and Technology (DST) for the second edition of India Innovation Growth Programme which focuses on providing support to startups in the country.
टाटा ट्रस्टस ने इंडिया इनोवेशन ग्रोथ प्रोग्राम (आईआईजीपी) के दूसरे संस्करण के लिए लाकहीड मार्टिन व विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) से हाथ मिलाया।
9. Oil India Limited (OIL) has signed a MoU with the University of Houston (UH), with the intent of augmenting its reserves base and maximizing recovery from its ageing oilfields
ऑयल इंडिया लि. (ओआईएल) ने अपने आरक्षित भंडार को बढ़ाने तथा अपने पुराने तेल क्षेत्रों से अधिकतम रिकवरी के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुये ह्यूस्टन विश्वविद्यालय से सहमति ज्ञापन (एमओयू) किया।
10. British artist Sir Howard Hodgkin, whose paintings were often inspired by Indian culture and landscapes, passed away. He was 84.
ब्रिटिश कलाकार सर हॉवर्ड हॉजकिन, जिनकी चित्रकलाएं अक्सर भारतीय संस्कृति और परिदृश्य से प्रेरित रहती थीं, का निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।
0 comments:
Post a Comment