1. The International Cricket Council (ICC) appointed Sachin Tendulkar as the Ambassador for the ICC Women's World Cup 2017. Women's World Cup will be played in England from June 24 to July 23 2017.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सचिन तेंदुलकर को आईसीसी महिला विश्व कप 2017 का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया। महिला विश्वकप 24 जून से 23 जुलाई 2017 तक इंग्लैंड में खेल जाना है।
2. US President Donald Trump has nominated Indian-American Ajit Pai to serve another term at the Federal Communications Commission.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी अजीत पई को संघीय संचार आयोग में एक और कार्यकाल के लिए नामांकित किया है।
3. India's Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja became the first pair of spinners to be jointly top-ranked in the ICC Player Rankings for Test Bowlers.
रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की भारतीय जोड़ी आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंचने वाली स्पिनरों की पहली जोड़ी बनी।
4. President Pranab Mukherjee presented Nari Shakti Puraskars 2016 at a special function held in New Delhi on the occasion of International Women’s Day.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में नारी शक्ति पुरस्कार 2016 प्रदान किए।
5. President Bidya Devi Bhandari inaugurated a spiritual learning centre in Nepal and said it would play a vital role in promoting religious harmony and tourism in the country.
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने एक आध्यात्मिक केन्द्र का उद्घाटन किया और कहा कि यह देश में धार्मिक सद्भाव और पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।
6. Ford Foundation named Pradeep Nair as the regional director for its recently registered branch office in New Delhi.
फोर्ड फाउंडेशन ने प्रदीप नायर को नयी दिल्ली स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय के लिए निदेशक नामित किया।
7. The two-day International Yoga festival began in New Delhi on 8 March 2017.
दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग फेस्टिवल 8 मार्च 2017 को नई दिल्ली में आरंभ हुआ।
8. Veteran journalist Arvind Padmanabhan passed away. He was 49.
वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द पद्मनाभन का निधन हो गया। वह 49 वर्ष के थे।
9. Bollywood actress Aishwarya Rai Bachchan won Best Actress Award at the International Film Festival and Awards of Australia (IFFAA).
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एंड अवॉर्ड्स ऑफ ऑस्ट्रेलिया (आईएफएफएए) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
10. Technology giant Google has announced the acquisition of Kaggle, a start-up that hosts a number of data scientists.
प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने कैगल के अधिग्रहण की घोषणा की। कैगल एक स्टार्ट-अप है जो आंकड़ा और सांख्यिकी के बारे में जानकारी देने वाले वैज्ञानिकों को एक मंच प्रदान करता है।
0 comments:
Post a Comment